Current Affairs Questions

आईपीएल 2020 ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर’

आईपीएल 2020 के संस्करण में किसे ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर’ चुना गया?

A
के एल राहुल
B
जोफ्रा आर्चर
C
देवदत्त पडिकल
D
राहुल तेवतिया

ओपेक+

ओपेक+ (OPEC+) के संदर्भ में निम्नलिखित कथन पर गौर करें:

  1. ओपेक+ कच्चे उत्पादकों के गठजोड़ को संदर्भित करता है, जो 2017 के बाद से तेल बाज़ारों में आपूर्ति में सुधार कर रहे हैं।
  2. ओपेक+ देशों में अज़रबैजान, बहरीन, ब्रुनेई, कज़ाकिस्तान, मलेशिया, मैक्सिको, ओमान, रूस, दक्षिण सूडान और सूडान शामिल हैं।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

A
केवल 1
B
दोनों 1 और 2
C
केवल 2
D
न तो 1 और न ही 2

13वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन

नवंबर 2020 में आयोजित '13वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन’ का विषय क्या था?

A
सभी के लिए आवागमन
B
शहरी आवागमन के उभरते रुझान
C
सुलभ और रहने योग्य शहर
D
आवागमन हेतु सतत शहर

IMD द्वारा बीमारी प्रकोप पूर्वानुमान

भारत का मौसम विभाग (IMD) अगले मानसून से किस बीमारी के प्रकोप के लिए पूर्वानुमान जारी करना शुरू करेगा?

A
मलेरिया
B
डेंगू
C
कोविड-19
D
जापानी इन्सेफेलाइटिस

कश्मीर के केसर का कटोरा

भारत में किस क्षेत्र को आमतौर पर कश्मीर के केसर के कटोरेके रूप में जाना जाता है?

A
बडगाम
B
श्रीनगर
C
किश्तवाड़
D
पंपोर

Forest Rights Act, 2006

Consider the following statements with reference to the Forest Rights Act, 2006:

  1. The Act recognizes and vests the forest rights and occupation in Forest land in forest Dwelling Scheduled Tribes (FDST) and Other Traditional Forest Dwellers (OTFD) who have been residing in such forests for generations.
  2. The Act identifies three types of Rights: Title Rights, Use Rights and Relief and Development Rights.
  3. Under the Act, Forest Rights can also be claimed by any member or community who has for at least three generations (75 years) prior to the 13th day of December, 2005 primarily resided in forest land for bona fide livelihood needs.

Which of the statement(s) given above is/are correct? Choose the correct answer from the code given below:

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
1, 2 and 3

पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2020

अक्टूबर 2020 में जारी 'पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2020' (Public Affairs Index-2020) में किसे ‘बड़े राज्यों’ की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शासित राज्य घोषित किया गया?

A
केरल
B
तेलंगाना
C
गुजरात
D
मध्य प्रदेश

प्रशासनिक और बजटीय प्रश्न पर संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति

नवंबर 2020 में किस भारतीय राजनयिक को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सहायक अंग ‘प्रशासनिक और बजटीय प्रश्न पर संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति’ (ACABQ) के लिए चुना गया?

A
विकास स्वरूप
B
एनम गंभीर
C
विदिशा मैत्रा
D
जावेद अशरफ

वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाके में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग' का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

A
अंशु प्रकाश
B
विजय कुमार देव
C
उमेश सहगल
D
एम एम कुट्टी

वन अधिकार अधिनियम, 2006

वन अधिकार अधिनियम, 2006 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह अधिनियम पीढ़ियों से जंगलों में निवास कर रहेवन विस्थापित अनुसूचित जनजातियों (Forest Dwelling Scheduled Tribes- FDST) और अन्य पारंपरिक वन विस्थापितों (Other Traditional Forest Dwellers- OTFD) के लिए वन भूमि में वन अधिकारों और व्यवसाय को मान्यता देता है।
  2. अधिनियम चार प्रकार के अधिकारों की पहचान करता है: स्वामित्व अधिकार, उपयोग अधिकार तथा राहत और विकास अधिकार।
  3. अधिनियम के तहत, वन अधिकारों का दावा किसी भी सदस्य या समुदाय द्वारा किया जा सकता है, जिनके पास दिसंबर 2005 के 13 वें दिन से पहले कम से कम तीन पीढ़ियां (75 वर्ष) मुख्य रूप से जीविका की ज़रूरतों के लिए वन भूमि में निवास करते हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है?नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

A
1 और 2
B
2 और 3
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Showing 2,401-2,410 of 4,679 items.