Current Affairs Questions

24वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन

24वें ई-गवर्नेंस राष्ट्रीय सम्मेलन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह सम्मेलन ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिये कुछ नवीनतम तकनीकों पर आधारित विचारों के रचनात्मक आदान-प्रदान के लिये एक मंच प्रदान करता है।
  2. दो दिवसीय सम्मेलन में आयोजित सत्रों के दौरान गहन विचार-विमर्श के बाद ई-गवर्नेंस समापन में ‘हैदराबाद घोषणा’ (Hyderabad Declaration) को स्वीकार किया गया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं-

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार

राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2021 का 5 संस्करण प्रस्तुत किया है।
  2. यह भी घोषणा की गई है कि स्टार्टअप संस्कृति को देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में ले जाने के लिये 16 जनवरी (स्टार्टअप इंडिया इनिशिएटिव 2016 में इसी दिन शुरू किया गया था) को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं-

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​महाकाली नदी

महाकाली नदी बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इसे उत्तराखंड में शारदा नदी या काली गंगा के नाम से भी जाना जाता है।
  2. यह उत्तर प्रदेश में यमुना नदी में मिलती है, जो गंगा की एक सहायक नदी है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं-

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

सशस्त्र बल

सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस किस दिन मनाया गया है?

A
11 जनवरी
B
12 जनवरी
C
13 जनवरी
D
14 जनवरी

लेमन फेस्टिवल

निम्न में से किस राज्य में 18वां कचाई लेमन फेस्टिवल शुरू हुआ है जो नींबू फल को बढ़ावा देने और नींबू किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल कचाई लेमन फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है?

A
असम
B
मेघालय
C
मणिपुर
D
मिजोरम

हेली हब

हाल ही में भारत में पहला हेली हब किस शहर में स्थापित किया जाएगा?

A
दिल्ली
B
गुरुग्राम
C
नोएडा
D
मुंबई

राष्ट्रीय सुरक्षा नीति

हाल ही में किस देश ने अपनी पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति शुरू की है?

A
बांग्लादेश
B
भूटान
C
पाकिस्तान
D
नेपाल

द्विपक्षीय व्यापार

भारत और चीन के बीच वर्ष 2021 में कितने अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ?

A
125.66
B
250.54
C
97.58
D
167.56

ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स 2021

निम्न में से किस बैंक को ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स 2021 का भारत में सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक के रूप में नामित किया गया?

A
एचडीएफसी बैंक
B
ऐक्सिस बैंक
C
आईसीआईसीआई बैंक
D
इंडसइंड बैंक

यूपीआई लाभार्थी बैंक

भारत में सबसे पसंदीदा यूपीआई लाभार्थी बैंक कौन बना है?

A
पेटीएम पेमेंट्स बैंक
B
एयरटेल पेमेंट्स बैंक
C
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
D
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
Showing 1,051-1,060 of 4,679 items.