Current Affairs Questions

स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज

स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह शहरों के नेतृत्त्व वाली एक डिज़ाइन प्रतियोगिता है।
  2. यह प्रतियोगिता हितधारकों और नागरिकों के परामर्श से लोगों के लिये सड़कों की एकीकृत दृष्टि विकसित करने हेतु देश भर के शहरों का समर्थन करती है।
  3. इसके तहत प्रत्येक शहर स्थान, समय-सीमा और पुरस्कारों पर विशिष्ट विवरण के साथ अपनी खुद की डिज़ाइन प्रतियोगिता शुरू करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

आईसीसी सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20

आईसीसी के वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम में किस भारतीय महिला खिलाड़ी को जगह मिली है।

A
झूलन गोस्वामी
B
हरमनप्रीत कौर
C
मिताली राज
D
स्मृति मंधाना

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इस संगठन को वर्ष 1919 में वर्साय की संधि के हिस्से के रूप में बनाया गया था, जो कि इस विश्वास के साथ गठित किया गया था कि सार्वभौमिक और स्थायी शांति तभी प्राप्त की जा सकती है जब यह सामाजिक न्याय पर आधारित हो।
  2. वर्ष 1946 में यह संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी बना।
  3. भारत ILO का संस्थापक सदस्यनहीं है और इसमें वर्तमान में कुल 187 सदस्य हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

मिसेज वर्ल्ड 2022

यूएस के लास वेगास में आयोजित मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीत लिया है?

A
नवदीप कौर
B
शीलिन फोर्ड
C
जेनिफर लू
D
कैरोलीन जूरी

सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर खिलाड़ी

निम्न में से किसे लगातार दूसरी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में चुना गया है?

A
मोहम्मद सालाह
B
लियोनल मेसी
C
काइलान एमबाप्पे
D
रॉबर्ट लेवानडोवस्की

World Meteorological Organization

Consider the following statements:

  1. Recently, the World Meteorological Organization (WMO) confirmed that Verkhoyansk, a Siberian town, experienced a temperature of 380 C on 20th June, 2020, the highest temperature ever recorded in the Arctic region.
  2. On 6th February, 2020, at the Esperanza station in Argentina - a part of the Antarctic region – the highest temperature of 18.3°C was recorded.
  3. The Arctic region is warming at the same rate as the rest of the world, mainly because of human-made greenhouse gas emissions.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

United Nations Security Council

Consider the following statements:

  1. Recently, India voted against a United Nations Security Council (UNSC) draft resolution that linked climate change to security.
  2. The resolution was co-sponsored by Ireland and Niger. It was first proposed by Germany in 2020.
  3. India said that the resolution was an attempt to shift climate talks from the United Nations Framework Convention on Climate Change (UNFCCC) to the Security Council and a step backward for collective action on the issue.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

24वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 7 - 8 जनवरी, 2022 को किस स्थान पर 24वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलनका आयोजन किया गया?

A
पुणे
B
हैदराबाद
C
नागपुर
D
गांधीनगर

​मकर संक्रांति

मकर संक्रांति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. मकर संक्रांति सूर्य के मकर राशि (मकर) में प्रवेश को दर्शाता है क्योंकि यह अपने खगोलीय पथ (Celestial Path) की परिक्रमा करता है।
  2. यह दिन गर्मियों की शुरुआत और हिंदुओं के लिये छ: महीने की शुभ अवधि का प्रतीक है, जिसे उत्तरायण (सूर्य की उत्तर की ओर गति) के रूप में जाना जाता है।
  3. 'उत्तरायण' के एक आधिकारिक उत्सव के रूप में महाराष्ट्र सरकार द्वारा वर्ष 1989 से अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

भारत वन स्थिति रिपोर्ट-2021

केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा जारी द्विवार्षिक भारत वन स्थिति रिपोर्ट-2021’ (India State of Forest Report-2021) के अनुसार 'देश का कुल वन आवरण और वृक्ष आवरण' देश के भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत है?

A
22.65%
B
23.64%
C
24.62%
D
24.92%
Showing 1,021-1,030 of 4,679 items.