Current Affairs Questions

वित्तीय खुफिया इकाई-भारत

वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (FIU-IND) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

  1. FIU-IND नीति आयोग के तत्वावधान में काम करता है।
  2. सीईओ नीति अयोग इसके निदेशक के रूप में कार्य करता है।
  3. FIU-IND एक स्वतंत्र निकाय है जो सीधे आर्थिक खुफिया परिषद को रिपोर्ट करता है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 3
B
केवल 2 और 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 1 और 3

आर्थिक खुफिया परिषद

आर्थिक खुफिया परिषद (EIC) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक और विदेश व्यापार महानिदेशक EIC के लिए विशेष आमंत्रित हैं।
  2. EIC के उल्लेखनीय अनुपस्थित आरबीआई गवर्नर और SEBI के अध्यक्ष हैं।
  3. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री करते हैं।

नीचे दिए गए कोड में से गलत कथन चुनेंः

A
केवल 2
B
केवल 2 और 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 1 और 3

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, कौशल विकास मंत्रलय द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के रूप में स्थापित एक गैर-लाभकारी पब्लिक लिमिटेड है।
  2. राष्ट्रीय कौशल विकास कोष (NSDF), कौशल विकास के लिए समन्वित कार्रवाई को लागू करने के लिए वित्त मंत्रलय द्वारा स्थापित किया गया था।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

Lokpal & Lokayukta Act

Consider the following statements vis-à-vis ‘Lokpal & Lokayukta Act’:

  1. Lokpal can probe the Prime Minister of India only if it gets the approval of 3/4th of the members of Lokpal bench.
  2. In the Lokpal bench, 50% are to be judicial members.
  3. Lokpal Selection Committee is headed by the Chief Justice of India.

Choose the correct answer from the code given below:

A
2 only
B
2 and 3 only
C
1, 2 and 3
D
1 and 2 only

Lokpal & Lokayukta Act

Who among the following is not directly involved in the selection of ‘Lokpal’ as per Lokpal & Lokayukta Act 2013?

  1. Chief Justice of India
  2. Leader of Opposition in Lok Sabha
  3. Prime Minister
  4. Speaker Lok Sabha
  5. Leader of Opposition Rajya Sabha

Choose the correct answer from the code given below:

A
5 only
B
3 and 5 only
C
1 and 4 only
D
4 and 5 only

Consolidated Fund Of India (CFI)

Which of the following expenses are charged on Consolidated Fund of India (CFI)?

  1. Salaries & Allowances of Lokpal
  2. Salaries & Allowances of Comptroller & Auditor General (CAG)
  3. Expenses of UPSC

Choose the correct answer from the code given below:

A
1 only
B
2 and 3 only
C
1, 2 and 3
D
1 and 2 only

Lokpal & Lokayukta Act

Consider the following statements vis-à-vis ‘Lokpal & Lokayukta Act’:

  1. The Act extends to the whole of India, including Jammu & Kashmir and is applicable to ‘public servants’ within India only.
  2. The institution of Lokpal is a statutory body without any constitutional backing.

Choose the correct answer from the code given below:

A
Only 1
B
Only 2
C
Both 1 and 2
D
Neither 1 nor 2

Lokpal Search Committee

Lokpal Search Committee was made under?

A
Injeti Srinivas
B
Mukul Mudgal
C
R.M. Lodha
D
Ranjana Praksah Desai

लोकपाल और लोकायुक्त

लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. लोकपाल भारत के प्रधानमंत्री की जांच तभी कर सकता है जब उसे लोकपाल पीठ के सदस्यों में से 3/4 का अनुमोदन प्राप्त हो।
  2. लोकपाल पीठ में 50% न्यायिक सदस्य होने चाहिए।
  3. लोकपाल चयन समिति की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश करते हैं।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 2
B
2 और 3 ही
C
1, 2 और 3
D
1 और 2 ही

लोकपाल

निम्नलिखित में से कौन लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम 2013 के अनुसार ‘लोकपाल’ के चयन में सीधे तौर पर शामिल नहीं है?

  1. भारत के मुख्य न्यायाधीश
  2. लोकसभा में विपक्ष का नेता
  3. प्रधानमंत्री
  4. लोकसभा अध्यक्ष
  5. राज्यसभा में विपक्ष के नेता

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 5
B
केवल 3 और 5
C
केवल 1 और 4
D
केवल 4 और 5
Showing 3,871-3,880 of 4,679 items.