Current Affairs Questions

(यूडाइस+) 2020-21 रिपोर्ट

भारत की स्कूली शिक्षा पर शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यूडाइस+) 2020-21’ (United Information System for Education Plus: UDISE+ 2020-21) रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 में प्राथमिक विद्यालयों के लिए छात्र शिक्षक अनुपात कितना है?

A
20
B
22
C
24
D
26

छ: विश्व कप में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर

हाल में यह महिला क्रिकेटर छ: विश्व कप में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

A
झूलन गोस्वामी
B
मिताली राज
C
स्टेफनी टेलर
D
शबनिम इस्माइल

जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में किस खिलाड़ी से पराजित होने के बाद रजत पदक अपने नाम किया?

A
कुनलावुत विटिडसर्न
B
विक्टर एक्सेलसेन
C
पी कश्यप
D
केंटो मोमोटा

नगर निगम

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. भारत में नगर निगम दस लाख से अधिक लोगों की आबादी वाले किसी भी महानगर/शहर के विकास के लिये ज़िम्मेदार एक शहरी स्थानीय निकाय है।
  2. राज्यों में नगर निगमों की स्थापना राज्य विधानसभाओं के अधिनियमों द्वारा तथा केंद्रशासित प्रदेशों में संसद के अधिनियमों के माध्यम से की जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

सीसा (लेड) स्वास्थ्य के लिये हानिकारक

शरीर में श्वास अथवा खाने से पहुँचा सीसा (लेड) स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होता है। पेट्रोल में सीसे का योग प्रतिबंधित होने के बाद से अब सीसे की विषाक्तता उत्पन्न करने वाले स्रोत कौन-कौन से हैं?

  1. प्रगलन इकाइयाँ
  2. पेन (कलम) और पेंसिल
  3. पेंट
  4. केश तेल एवं प्रसाधन सामग्रियाँ

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1, 2 और 3
B
केवल 1 और 3
C
केवल 2 और 4
D
1, 2 , 3 और 4

अनुच्छेद 356

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अनुच्छेद 356 के तहत केंद्र किसी राज्य में संवैधानिक तंत्र के विफल होने या व्यवधान/अवरोध की स्थिति उत्पन्न होने पर राज्य सरकार के कार्यों को अपने अधीन ले लेता है।
  2. अनुच्छेद 352 राष्ट्रपति को राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा जारी करने का अधिकार देता है। यदि राज्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसमें किसी राज्य की सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुसार चलने में सक्षम न हो तो राष्ट्रपति अनुच्छेद 352 का उपयोग कर राष्ट्रपति शासन लगा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​जीसैट-7 सैटेलाइट

जीसैट-7 सैटेलाइट के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  1. ‘जीसैट-7’ शृंखला के उपग्रह रक्षा सेवाओं की संचार ज़रूरतों को पूरा करने के लिये भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा विकसित उन्नत उपग्रह हैं।
  2. GSAT 7 (रुक्मिणी) सैन्य संचार ज़रूरतों के लिये सेवाओं की एक शृंखला प्रदान करता है, जिसमें मल्टी-बैंड संचार सहित लो बिट वॉयस रेट से लेकर हाई बिट वॉयस रेट जैसी डेटा सुविधाएँ शामिल हैं। यह भारत का पांचवा सैन्य उपग्रह है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इस प्रणाली की शुरुआत केंद्र सरकार ने जनवरी 2014 में (सशस्त्र बलों को छोड़कर) की थी।
  2. वर्ष 2018 में इसको सुव्यवस्थित करने तथा और अधिक आकर्षक बनाने के लिये केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसके अंतर्गत आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को लाभ पहुँचाने हेतु योजना में बदलाव को मंज़ूरी दी।
  3. राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को सरकार के लिये पेंशन देनदारियों से छुटकारा पाने के तरीके के रूप में लॉन्च किया गया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1और 3
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

Indian Space Research Organization (ISRO)

Consider the following statements:

  1. Indian Space Research Organization (ISRO) successfully launched three satellites – earth observation satellite EOS-04 and two small satellites (INSPIRESat-1 and INS-2TD) - onboard the Polar Satellite Launch Vehicle PSLV-C52.
  2. It was the first launch of ISRO in 2022, and the 54th flight of PSLV.
  3. It would replace the RISAT-2

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

Multi-slit Solar Explorer (MUSE)

Consider the following statements:

  1. Recently, NASA selected two science missions - the Multi-slit Solar Explorer (MUSE) and HelioSwarm - to help improve our understanding of the dynamics of the Sun, the Sun-Earth connection, and the constantly changing space environment.
  2. The primary goal of the Multi-slit Solar Explorer (MUSE) mission is to investigate the causes of coronal heating and instability, such as flares and coronal mass ejections, and gain insight into the basic plasma properties of the corona.
  3. The HelioSwarm mission will capture the first multiscale in-space measurements of fluctuations in the magnetic field and motions of the solar wind known as solar wind turbulence.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above
Showing 531-540 of 4,679 items.