Current Affairs Questions

केंद्रीय दत्तनक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण

हाल ही में, केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) द्वारा लिव-इन पार्टनर के गोद लेने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। इस सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. CARA, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय के अंतर्गत एक सांविधिक निकाय है।
  2. देश और अंतर-देश में गोद लेने कि प्रक्रिया की निगरानी और विनियमन करना अनिवार्य है।
  3. यह किशोर न्याय (बाल देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 का परिणाम है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
I, II, III
B
केवल II और III
C
केवल II
D
केवल III

CPEC

हाल ही में, पाकिस्तान ने सऊदी अरब को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) में तीसरा साझेदार बनने के लिए आमंत्रित किया है। CPEC के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. CPEC के "1+4 सहयोग ढांचे" के तहत, 1 CPEC का प्रतिनिधित्व करता है और बाकि 4 कतर, चीन, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
  2. यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की कराकोरम रेंज से गुज़रता है।
  3. यह "वन बेल्ट" और "वन रोड" के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और II

DRDO

हाल ही में, DRDO ने "आकाश मिसाइल" और "प्रहार मिसाइल" का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. "आकाश" DRDO द्वारा निर्मित जमीन से हवा में मार करने वाली एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल है।
  2. "आकाश" परमाणु सक्षम मिसाइल है।
  3. "प्रहार" सतह-से-सतह तक कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और II

ट्रोपोस्फीयर

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. हवाई जहाज ट्रोपोस्फीयर की निचली परत में उड़ते हैं।
  2. सभी वायुमंडलीय घटनाएं ट्रोपोस्फीयर में होती हैं।
  3. स्ट्रेटोस्फीयर में मजबूत संवहन धाराओं की अनुपस्थिति है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और II

कुलिक पक्षी अभयारण्य

इस वन्यजीव अभयारण्य में ओपन बिल स्टॉर्क, एग्रेट्स, नाइट हेरोन इत्यादि जैसे कई प्रवासी पक्षी आते हैं, लेकिन, इस अभयारण्य में न केवल भारत में बल्कि एशिया में ओपन बिल स्टॉर्क की आबादी की संख्या सबसे अधिक है। कुलिक नदी के अभयारण्य से बहने के कारण इसे "कुलिक पक्षी अभयारण्य" भी कहा जाता है। यह सभी सन्दर्भ निम्नलिखित में से किसके संबंध में हैं?

A
रायगंज वन्यजीव अभयारण्य
B
केवलादेव पक्षी अभयारण्य
C
नल सरोवर पक्षी अभयारण्य
D
नवाबगंज पक्षी अभयारण्य

अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी ऊष्मायन केंद्र

इसरो का पहला अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी ऊष्मायन केंद्र (STIC) कहां खोला गया है?

A
दिल्ली
B
बैंगलोर
C
गुवाहाटी
D
अगरतला

सेनकाकू द्वीप

हाल ही में, पूर्वी चीन सागर और दक्षिण चीन सागर समाचारों में हैं। इनके संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. "सेनकाकू द्वीप" और "सोकोत्रा रॉक" दक्षिण चीन सागर में मौजूद हैं।
  2. "सेनकाकू द्वीप" जापान और दक्षिण कोरिया के बीच का विवादित क्षेत्र है।
  3. "सोकोत्रा रॉक" दक्षिण कोरिया और उत्तरी कोरिया के बीच का विवादित क्षेत्र है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
इनमें से कोई नहीं

बॉन्ड्स

कुछ अर्थशास्त्रियों ने सुझाव दिया है कि अनिवासी भारतीय (NRI) बॉन्ड्स गिरते रुपये को संभालने में मदद कर सकते हैं। NRI बॉन्ड्स के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. आमतौर पर, अन्य समान निवेशों की तुलना में NRI बॉन्ड्स में कम रिटर्न होता है, इसलिए यह मांग में नहीं है।
  2. यह पहली बार होगा जब भारत गिरते रुपये को संभालने के लिए NRI बॉन्ड्स का उपयोग करेगा।
  3. यह आरबीआई के सहयोग से सेबी द्वारा जारी किया जाता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
I केवल
B
केवल II
C
I, II, III
D
इनमें से कोई नहीं

समान नागरिक संहिता

भारतीय विधि आयोग का कहना है कि फिलहाल भारत में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की जरूरत नहीं है। यूसीसी के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. भारत का संविधान समान नागरिक संहिता को मौलिक कर्तव्य के रूप में प्रदान करता है।
  2. यूसीसी जनादेश भारत में प्रत्येक प्रमुख धार्मिक समुदाय के ग्रंथों और रीति-रिवाजों के आधार पर व्यक्तिगत कानूनों को प्रत्येक नागरिक के लिये एक समान कानूनों से प्रतिस्थापित करता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II

कवक

हाल ही में, रॉयल बॉटनिकल गार्डन केव ने राज्य की पहली "वैश्विक कवक रिपोर्ट" जारी की है। इस सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. "माइकोराइजा" (mycorrhiza) एक कवक है जिसका संवहनी पौधों के साथ परजीवी सम्बंध है।
  2. 50% से अधिक विदेशी प्रजातियां आक्रामक हो जाती हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Showing 4,541-4,550 of 4,679 items.