Current Affairs Questions

पोलर वर्टेक्स

अमेरिका में चरम मौसम की स्थिति के कारण ध्रुवीय भंवर (च्वसंत टवतजमग) खबरों में है। पोलर वर्टेक्स के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

  1. यह कम दबाव का एक भंवर शंकु है जो सर्दियों के महीनों में सबसे मजबूत होता है।
  2. जब ध्रुवीय भंवर सर्वाधिक मजबूत होता है, तो अमेरिका और यूरेशिया के शीतलहर में डूबने की संभावना होती है।
  3. ध्रुवीय भंवर आम तौर पर निचले क्षोभ मंडल में घूमता है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 1

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (NSC) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

  1. एनएससी एक वैधानिक निकाय है और रंगराजन आयोग का परिणाम था।
  2. भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् NSC के सचिव हैं।
  3. यह CSO (केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय) और राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) के कार्यालय के अंतर्गत काम करता है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 2

बजट

निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. अंतरिम बजट सभी व्यावहारिक अर्थों में एक पूर्ण बजट है, लेकिन सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष के दौरान बनाया जाता है।
  2. ‘वोट ऑन अकाउंट’ केवल सरकार के बजट के राजस्व पक्ष से संबंधित है।
  3. ‘वोट ऑन अकाउंट’ आम तौर पर 2 महीने के लिए वैध होता है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1
B
केवल 1 और 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 2

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. इस योजना के अनुसार 10 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले किसानों को 6000 रुपये प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा।
  2. यह भारत सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित होगा।
  3. डायरेक्ट ट्रांसफर 4 बराबर किस्तों में बैंक खातों में किया जाएगा।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1
B
केवल 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 2

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन

‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन’ योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

  1. यह असंगठित क्षेत्र के 20,000 रुपये से कम मासिक वेतन वाले श्रमिकों के लिए एक निश्चित पेंशन योजना है।
  2. इस योजना के तहत सरकार श्रमिकों के मासिक योगदान के बराबर स्वयं योगदान करेगी।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

EXIM Bank

Consider the following statements vis-à-vis EXIM Bank:

  1. It is a wholly owned subsidiary of the Government of India.
  2. It is regulated by the Central Statistics Office.

Choose the correct answer from the code given below:

A
Only 1
B
Only 2
C
Both 1 and 2
D
Neither 1 nor 2

Polar Vortex

Due to extreme weather conditions in US, Polar Vortex is in news. Consider the following statements vis-à-vis Polar Vortex:

  1. It is a whirling cone of low pressure that is strongest in winter months.
  2. When the Polar Vortex is strongest, cold air is more likely to plunge into the US & Eurasia.
  3. The Polar Vortex generally spins in the lower troposphere.

Choose the correct answer from the code given below:

A
1 and 2 only
B
2 and 3 only
C
1, 2 and 3
D
1 only

पर्वतीय दर्रा

जम्मू और कश्मीर राज्य में निम्नलिखित में से कौन सा पर्वतीय दर्रा मौजूद नहीं है?

  1. खारदुंग ला दर्रा
  2. जोजी ला दर्रा
  3. बनिहाल दर्रा
  4. लिपुलेख दर्रा

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनें

A
केवल 4
B
केवल 2 और 3
C
1, 2, 3 और 4
D
केवल 1 और 3

एक्जिम बैंक

एक्जिम बैंक के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-?

  1. यह भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
  2. यह केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा विनियमित है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2, दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

DAMINI

DAMINI ऐप के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. ऐप का उद्देश्य महिलाओं की तस्करी पर नजर रखना है।
  2. इस ऐप को गृह मंत्रालय के सहयोग से महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया।
  3. नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
दोनों 1 और 2
D
न तो 1 और न ही 2
Showing 4,161-4,170 of 4,679 items.