Current Affairs Questions

Vangchhia Village

Recently, Archaeological Survey of India (ASI) in Vangchhia Village has found a unique way of water harvesting technique that was deployed by the people of Ancient Civilization of that area. This village is present in which state?

A
Assam
B
Meghalaya
C
Mizoram
D
Tripura

चुंबकीय उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों

चुंबकीय उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों के विषय में निम्नलिखित वाक्यों पर विचार करियेः

  1. चुंबकीय ध्रुवों को उस धुरी (अक्ष) के तौर पर परिभाषित किया जाता है, जिसके चारों ओर ग्रह घूमता है या स्थिर है।
  2. पृथ्वी की चुंबकीय रेखा की उत्पत्ति उसकी बाहरी कोर से है, जो आंतरिक कोर के चारों ओर करीब 2000 किमी- से अधिक की तरल लौह और निकेल जैसे अन्य धातुओं की परत है।

ऊपर के वाक्यों में कौन सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न 2

हिंदुकुश हिमालय

निम्नलिखित में किसने हाल ही में हिंदुकुश हिमालय मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की थी?

A
विश्व मौसम विज्ञान संगठन
B
आईयूसीएन (IUCN)
C
इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट
D
यूएनईपी (UNEP)

मूल ढांचा

मूल ढांचा के सिद्धांत के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करियेः

  1. संविधान में कहीं भी ‘मूल ढांचा’ का कोई उल्लेख नहीं है।
  2. संविधान की न्यायिक समीक्षा और संघीय चरित्र मूल ढांचा के दायरे में आता है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

इंटरनेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी

हाल ही में जारी ‘इंटरनेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) इंडेक्स 2019’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करियेः

  1. यह विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (ॅप्च्व्) द्वारा प्रतिवर्ष जारी किया जाता है।
  2. भारत को 50 देशों में 44 वें स्थान पर रखा गया है।
  3. यह 40 अलग-अलग संकेतकों के आधार पर 50 देशों में आईपी माहौल का विश्लेषण करता है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 3

भारतीय रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत कदम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करियेः

  1. तटस्थ रुख (Neutral stance) के तहत त्ठप् के पास रेपो दर या नीतिगत दर (Policy rate) को बढ़ाने या घटाने का लचीलापन है।
  2. स्थिर रुख (Accommodative stance) का अर्थ होगा कि RBI नीतिगत दर (Policy rate) को स्थिर बनाए रखेगा या बढ़ाएगा।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान

‘केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान’ के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करियेः

  1. यह बनास और चंबल नदी के संगम पर स्थित है।
  2. यह एक मानव निर्मित और मानव-प्रबंधित आर्द्रभूमि (ूमजसंदक) है।
  3. यह वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन के तहत वर्ल्ड हेरिटेज स्थल के रूप में सूचीबद्ध है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1
B
केवल 2 और 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 2

गुआम सैन्य

गुआम सैन्य अड्डा स्थित है?

A
भूमध्य सागर
B
फारस की खाड़ी
C
प्रशांत महासागर
D
उत्तरी सागर

जल संचयन

हाल ही में वंगछिया गांव में एएसआई ने जल संचयन (water harvesting) तकनीक का एक अनूठा तरीका खोजा है जो उस क्षेत्र की प्राचीन सभ्यता के लोगों द्वारा तैयार किया गया था। यह गांव किस राज्य में मौजूद है?

A
असम
B
मेघालय
C
मिजोरम
D
त्रिपुरा

Corruption Perceptions Index 2018

Consider the following statements vis-à-vis recently released Corruption Perceptions Index 2018:

  1. Corruption Perceptions Index is released annually by the World Economic Forum.
  2. India has been ranked below China in the Corruption Perceptions Index.

Choose the correct answer from the code given below:

A
Only 1
B
Only 2
C
Both 1 and 2
D
Neither 1 nor 2
Showing 4,101-4,110 of 4,679 items.