Current Affairs Questions

उमलिंग ला में दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 19,300 फीट से अधिक की ऊंचाई पर उमलिंग ला से गुजरते हुए दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का निर्माण किया गया है। इस सड़क का निर्माण बीआरओ के किस प्रोजेक्ट के तहत किया गया है?

A
प्रोजेक्ट हिमांक
B
प्रोजेक्ट अरुणांक
C
प्रोजेक्ट वर्तक
D
प्रोजेक्ट ब्रह्मांक

‘हैप्पी टू हेल्प' अभियान

कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान हेल्पलाइन के माध्यम से देश भर में गर्भवती महिलाओं की मदद करने के लिए 'हैप्पी टू हेल्प' अभियान (Happy to Help campaign) किसने शुरू किया?

A
नीति आयोग
B
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
C
स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार
D
राष्ट्रीय महिला आयोग

संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट पहल

देश की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड प्रतिष्ठित यूएन ग्लोबल कॉम्पेक्ट के सीईओ वाटर मैंडेट(UN Global Compact’s CEO Water Mandate) पर हस्ताक्षर करने के बाद कुशल जल प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने वाली कंपनियों की प्रतिष्ठित लीग में शामिल हो गई। 'संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट पहल' को किस वर्ष शुरू किया गया?

A
1999
B
2000
C
2001
D
2002

‘एनविजन’ ऑर्बिटर मिशन

किस अंतरिक्ष एजेंसी ने शुक्र ग्रह का अध्ययन करने के लिए एनविजन(EnVision) नामक अपने ऑर्बिटर मिशन की घोषणा की है?

A
नासा
B
इसरो
C
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
D
चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन अभियान 'अतुल्य भारत'

भारत सरकार द्वारा भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्यटन अभियान 'अतुल्य भारत' किस वर्ष से चलाया जा रहा है?

A
2002
B
2003
C
2004
D
2005

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022

उच्च शिक्षा का विश्लेषण करने वाली ब्रिटेन की वैश्विक संस्था क्वाक्वेरेली साइमंड्स(Quacquarelli Symonds- QS) द्वारा जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022’ (QS World University Rankings 2022) में किस भारतीय संस्थान को अनुसंधान क्षेत्रमें शीर्ष स्थान दिया गया है?

A
भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू
B
आईआईटी दिल्ली
C
आईआईटी बॉम्बे
D
आईआईटी मद्रास

'डेविंसी प्‍लस मिशन' और 'वेरिटास मिशन'

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस ग्रह के वातावरण और भूगर्भीय विशेषताओं की जांच करने के लिए दो नए मिशन 'डेविंसी प्लस मिशन' और 'वेरिटास मिशन' की घोषणा की है?

A
मंगल
B
शुक्र
C
बृहस्पति
D
शनि

डॉ. अशोक पनगढ़िया

हाल ही में डॉ. अशोक पनगढ़िया का निधन हो गया है। वे थे।

A
अर्थशास्त्री
B
साहित्यकार
C
पत्रकार
D
न्यूरोलॉजिस्ट

'प्रधानमंत्री ई-विद्या' पहल

डिजिटल/ऑनलाइन/ऑन-एयर शिक्षा से संबंधित सभी प्रयासों को एकीकृत करने के उद्देश्य से एक व्यापक पहल, 'प्रधानमंत्री ई-विद्या' (PM e-VIDYA) की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?

A
2017
B
2018
C
2019
D
2020

नगंगोम डिंको सिंह

हाल में नगंगोम डिंको सिंह का निधन हो गया। वे थे।

A
मुक्केबाज
B
साहित्यकार
C
चिकित्सक
D
शिक्षक
Showing 1,971-1,980 of 4,679 items.