Current Affairs Questions

​अध्यादेश

अध्यादेश के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अध्यादेश की शक्ति संसद द्वारा बनाए गए कानून के बराबर होती है और यह तत्काल लागू हो जाता है।
  2. अध्यादेश के अधिसूचित होने के बाद इसे संसद पुनः बैठक के 10 सप्ताह के भीतर संसद द्वारा अनुमोदित किया जाना आवश्यक है।
  3. एक विधेयक की भांति एक अध्यादेश भी पूर्ववर्ती हो सकता है अर्थात इसे पिछली तिथि से प्रभावी किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?


A
केवल 1 और 2
B
केवल 1और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

​शेल तेल, शेल गैस

शेल तेल और शेल गैस के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. शेल तेल और पारंपरिक कच्चे तेल के बीच महत्वपूर्ण अंतर यह है कि यह छोटे बैचों में और पारंपरिक कच्चे तेल की तुलना में गहराई में पाया जाता है।
  2. पारगम्य चट्टानों से आसानी से निकाले जा सकने वाले पारंपरिक हाइड्रोकार्बन के विपरीत, शेल गैस कम पारगम्य चट्टानों के नीचे पाई जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?


A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

​रेजांग ला

रेजांग ला कहां अवस्थित है?

A
सिक्किम
B
अरूणाचल प्रदेश
C
लद्दाख
D
हिमाचल प्रदेश

​सिडनी डायलॉग

सिडनी डायलॉग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह ऑस्ट्रेलियन स्ट्रेटेजिक पालिसी इंस्टीट्यूट की एक पहल है।
  2. यह दुनिया में कानून व्यवस्था की स्थिति और डिजिटल डोमेन पर चर्चा करने के लिये साइबर और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों का 4 वर्ष में एक बार आयोजित होने वाला एक शिखर सम्मेलन है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

​जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल

जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किस देश द्वारा किया गया है?

A
चीन
B
फ़्रांस
C
संयुक्त राज्य अमेरिका
D
रूस

माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ

विश्व बैंक के ‘माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ’ के अनुसार, कौन सा देश वर्ष 2021 में 87 बिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा प्रेषित धन (Remittances) प्राप्तकर्त्ता रहा है?

A
चीन
B
भारत
C
संयुक्त राज्य अमेरिका
D
रूस

‘स्वावलंबन चैलेंज फंड’

किस संस्थान ने ‘स्वावलंबन चैलेंज फंड (SCF)’ लॉन्च किया है?

A
NABARD
B
SIDBI
C
FCI
D
SEBI

United Nations Environment Programme

Consider the following statements:

  1. On 26th October, 2021, the United Nations Environment Programme (UNEP) released the ‘Emissions Gap Report 2021: The Heat Is On’.
  2. Emissions gap is the difference between the low levels of emissions that the world needs to drop to, compared with the projected level of emissions based on countries’ current emission reduction commitments.
  3. According to the report, global carbon dioxide (CO2) emissions increased by 5.4 percent in 2020.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

Indian Space Association (ISpA)

Consider the following statements:

  1. The recently launched Indian Space Association (ISpA) will act as an independent, single-window agency for enabling the opening up of the space sector to start-ups and the private sector.
  2. NewSpace India Limited (NSIL), incorporated in 2019, is a private entity in the space sector.
  3. Approved in 2020, Indian National Space Promotion and Authorization Centre (IN-SPACe) is an independent nodal agency under Department of Space.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
None of the above

World Meteorological Organization (WMO)

Consider the following statements:

  1. Recently, the World Meteorological Organization (WMO) released the Greenhouse Gas Bulletin.
  2. According to the study, the amount of heat-trapping greenhouse gases in the atmosphere reached a record low last year.
  3. Roughly half of the CO2 emitted by human activities today remains in the atmosphere. The other half is taken up by oceans and land ecosystems.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above
Showing 1,581-1,590 of 4,679 items.