Current Affairs Questions

​मेघालय केबिनेट

मेघालय केबिनेट द्वारा हाल ही में सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा कितने साल बढ़ा दी है?

A
4 साल
B
5 साल
C
6 साल
D
7 साल

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के अंकशास्त्री जे.सी चौधरी ने अंक ज्योतिषी में वर्ष 2022 का कौन सा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया हैं?

A
पहला
B
दूसरा
C
तीसरा
D
चौथा

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस

हाल ही में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस किस दिन मनाया गया?

A
16 जनवरी
B
17 जनवरी
C
18 जनवरी
D
19 जनवरी

नर्सिंग नीति

हाल ही में किस राज्य ने नई नर्सिंग नीति को मंजूरी दी है?

A
अरुणाचल प्रदेश
B
मिजोरम
C
हरियाणा
D
मणिपुर

​फ्लाई ऐश

फ्लाई ऐश के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. फ्लाई ऐश (Fly Ash) प्राय: कोयला संचालित विद्युत संयंत्रों से उत्पन्न प्रदूषक है, जिसे दहन कक्ष से निकास गैसों द्वारा ले जाया जाता है।
  2. इसे इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर या बैग फिल्टर द्वारा निकास गैसों से एकत्र किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​मिंकासुपे का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण समाधान

निम्न में से किस बैंक ने मिंकासुपे के साथ बायोमेट्रिक आधारित बैंकिंग भुगतान के लिए समझौता किया है?

A
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
B
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
C
बैंक ऑफ इंडिया
D
ऐक्सिस बैंक

वीडियो गेमिंग कंपनी एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड

हाल ही में निम्न में से किस टेक कंपनी ने वीडियो गेमिंग कंपनी एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड का अधिग्रहण करने की घोषणा की है ?

A
Microsoft
B
Apple
C
Amazon
D
Tesla

ब्रिक्स शेरपा

सन् 2022 की पहली ब्रिक्स शेरपा (BRICS Sherpas) बैठक आभासी रूप से 18-19 जनवरी 2022 के बीच निम्न में से किस देश की अध्यक्षता मे आयोजित की गई थी ?

A
ब्राजील
B
रूस
C
भारत
D
चीन

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ संधि-आधारित एक अंतर-सरकारी संगठन है, जिसका प्राथमिक कार्य वित्तपोषण एवं प्रौद्योगिकी की लागत को कम करके सौर विकास को उत्प्रेरित करना है।
  2. पेरिस में वर्ष 2015 के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान भारत और फ्राँस द्वारा सह-स्थापित ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ वैश्विक जलवायु नेतृत्वकर्त्ता की भूमिका में भारत का महत्त्वपूर्ण प्रयास है।
  3. ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’, ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ (OSOWOG) को लागू करने हेतु नोडल एजेंसी है, जिसका उद्देश्य एक विशिष्ट क्षेत्र में उत्पन्न सौर ऊर्जा को किसी दूसरे क्षेत्र की बिजली की मांग को पूरा करने के लिये स्थानांतरित करना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल’ एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1993 में बर्लिन (जर्मनी) में की गई थी।
  2. इसका प्राथमिक उद्देश्य नागरिक उपायों के माध्यम से वैश्विक भ्रष्टाचार का मुकाबला करना और भ्रष्टाचार के कारण उत्पन्न होने वाली आपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु कार्रवाई करना है।
  3. इसके प्रकाशनों में वैश्विक भ्रष्टाचार बैरोमीटर और भ्रष्टाचार बोध सूचकांक शामिल हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3
Showing 921-930 of 4,679 items.