Current Affairs Questions

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल वाली सुविधाओं (अस्पतालों) की उपलब्धता में असंतुलन को दूर करने और देश में चिकित्सा शिक्षा में सुधार के लिए एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाकी घोषणा किस वर्ष की गई थी?

A
2001
B
2002
C
2003
D
2004

जनजातीय स्कूलों के डिजिटल रूपांतरण के लिए संयुक्त पहल

जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (Eklavya Model Residential Schools- EMRS) और आश्रम स्कूलों जैसे 'जनजातीय स्कूलों के डिजिटल रूपांतरण के लिए संयुक्त पहल' हेतु किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

A
टीसीएस
B
विप्रो
C
इन्फोसिस
D
माइक्रोसॉफ्ट

चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021

चांडलर इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंसद्वारा जारी चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021’ (Chandler Good Government Index- CGGI 2021) में भारत कौन से स्थान पर है?

A
48वें
B
49वें
C
50वें
D
51वें

‘वायरल नर्वस नेक्रोसिस’ बीमारी

वायरल नर्वस नेक्रोसिस’ बीमारी से कौन सी जानवर प्रजाति प्रभावित होती हैं?

A
शेर
B
कुत्ता
C
मछली
D
गाय

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना

केंद्र सरकार द्वारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की शुरुआत कब की गई थी?

A
2013
B
2014
C
2015
D
2016

धुआंरहित शवदाह

किस संस्थान ने एकगतिशील विद्युत शवदाह प्रणाली का एक मॉडल विकसित किया है, जिसमें लकड़ी का इस्तेमाल करने के बावजूद धुआंरहित शवदाह (smokeless cremation) होता है?

A
आईआईटी, दिल्ली
B
आईआईटी, कानपुर
C
आईआईटी, मद्रास
D
आईआईटी, रोपड़

अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस

अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस (International Day of Light) कब मनाया जाता है?

A
16 मई
B
17 मई
C
18 मई
D
19 मई

इजरायल की आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली

इजरायल की आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली की तैनाती किस वर्ष की गई थी?

A
2008
B
2009
C
2010
D
2011

वर्ष 2020 में वैश्विक सैन्य व्यय के रुझानों पर रिपोर्ट

वर्ष 2020 में वैश्विक सैन्य व्यय के रुझानों पर रिपोर्ट के अनुसार सबसे बड़ा सैन्य व्ययकर्ता कौन है?

A
भारत
B
रूस
C
संयुक्त राज्य अमेरिका
D
चीन

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) की शुरुआत 'इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स' (ICN) द्वारा कब की गई थी?

A
1965
B
1966
C
1967
D
1968
Showing 2,021-2,030 of 4,679 items.