Current Affairs Questions

मौसम परियोजना

'मौसम परियोजना' के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

A
यह मौसम संबंधी डेटा की भविष्यवाणी के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा की गई एक पहल।
B
स्टार्ट-अप को फंड देने के लिए वाणिज्य मंत्रालय द्वारा की गई एक पहल।
C
खरीफ फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषि मंत्रालय द्वारा की गई एक पहल।
D
यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल पर शिलालेख के लिए ट्रांस-राष्ट्रीय नामांकन के रूप में पहचाने जाने वाले स्थानों और साइटों को चुनने के लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा की गई एक पहल।

मैत्री

'मैत्री' सैन्य अभ्यास भारत और-

A
नेपाल के बीच
B
श्रीलंका के बीच
C
बांग्लादेश के बीच
D
थाईलैंड के बीच

भिश्ती

हाल ही में 'भिश्ती' समाचारों में थी, 'भिश्ती' के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

A
नागालैंड में मौजूद जनजातियां ।
B
असम में मौजूद जनजाति, जिनके नाम एनआरसी सूची में मौजूद नहीं हैं।
C
सिक्किम की जनजातियां।
D
मुगल युग परंपरा में बकरी की खाल (जिसे 'मश्क' कहा जाता था) में पानी ले जाने के वाले लोग ।

कैम्पबॅल बे

सरकार 'कैम्पबॅल बे' में एक ट्रांस-शिपमेंट सुविधा स्थापित करने की योजना बना रही है; 'कैम्पबॅल बे' के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. कैम्पबॅल बे ग्रेट निकोबार द्वीप के दक्षिणी हिस्से में स्थित है।
II. कैम्पबॅल बे लक्षद्वीप के दक्षिणी सिरे पर स्थित है।
III. कैम्पबॅल नेशनल पार्क ग्रेट निकोबार बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और III
B
केवल II और III
C
केवल III
D
I, II, III

राज्यसभा

राज्यसभा के उप-सभापति के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. राज्यसभा के सभापति और उप-सभापति दोनों की अनुपस्थिति में, राज्यसभा के वरिष्ठतम सांसद राज्यसभा की अध्यक्षता करते हैं।
II. उप सभापति राज्यसभा के सदस्यों के बहुमत द्वारा चुने जाते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन चयन:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II

साथी

'साथी' पहल का शुभारंभ वस्त्र मंत्रालय और किसके सहयोग से किया गया है:-

A
कौशल विकास मंत्रालय
B
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
C
विद्युत मंत्रालय
D
वाणिज्य मंत्रालय

जलडमरूमध्य

इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर के अलावा, इनमें से कौन सा देश मलक्का के जलडमरूमध्य के आसपास का बेसिन देश है?

A
ब्रुनेई
B
वियतनाम
C
थाईलैंड
D
उपरोक्त सभी

लाल चंदन

'लाल चंदन' के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. इसे आईयूसीएन की "लुप्तप्राय" सूची में रखा गया है।
II. यह भारत के लिए स्थानिक है और ज्यादातर पश्चिमी घाट में पाया जाता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II

इनवेसिव

हाल ही में, एक इनवेसिव (invasive) कीट "फॉल आर्मी वार्म" समाचारों में है, कीट के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह शुरुआत में उत्तरी अमेरिका में पाए गए फिर अफ्रीका में फैले और अंततः भारत में फसलों का नुकसान कर रहे हैं।
II. यह केवल मक्का की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
उपरोक्त में से कोई नहीं

अंतर्राष्ट्रीय सह-समन्वय परिषद (आईसीसी)

इंडोनेशिया में आयोजित यूनेस्को के मैन एंड बायोस्फीयर (एमएबी) प्रोग्राम की अंतर्राष्ट्रीय सह-समन्वय परिषद (आईसीसी) की हालिया बैठक में, भारत के किस बायोस्फीयर रिजर्व को वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व की सूची में सूचीबद्ध किया गया है?

A
मानस बायोस्फीयर रिजर्व
B
दिहांग-दिबांग बायोस्फीयर रिजर्व
C
खांगचेन्जोंगा बायोस्फीयर रिजर्व
D
डिब्रू-सैखोवा बायोस्फीयर रिजर्व
Showing 3,491-3,500 of 4,679 items.