THE LEXICON नीतिशास्त्र,सत्यनिष्ठा व अभिरुचि 2021
द लेक्सिकन का अद्यतन संस्करण संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा व अभिरुचि के पाठ्यक्रम के अनुरूप विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के बदलते स्वरूप को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
वर्तमान संस्करण में व्यावसायिक नीतिशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंध और नैतिकता तथा प्रशासन में हितों का संघर्ष नामक नवीन अध्याय जोड़ा गया है।
इस पुस्तक में पाठ्यक्रम के अनुरूप अध्याय निर्धारित किए गए हैं तथा उनसें जुड़े केस स्टडी, अवधारणा, सिद्धांत, मुद्दे एवं शब्दावलियों के विभिन्न अर्थ और उनके प्रयोग को उदाहरण सहित समझाने पर विशेष रूप से बल दिया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को विषय-वस्तु को आत्मसात करने में सहायता मिल सके। विषयों को तर्कसंगत बनाने के लिए द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशों तथा विचारकों के मतों की मदद ली गई है साथ ही उनसे जुड़े केस स्टडी को अध्याय के साथ दिया गया है।
इस पुस्तक के माध्यम से आपको केस स्टडी के विभिन्न पहलुओं को समझने तथा प्रश्नों को हल करने की आदर्शवादी तथा व्यावहारिक दृष्टि प्राप्त होगी, जिससे अभ्यार्थी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन पेपर IV तथा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा व अभिरुचि से जुड़े प्रश्नों को हल कर सकते हैं।
वर्ष 2014 से टॉपर्स द्वारा पठित व अनुमोदित इस पुस्तक में सामान्य अध्ययन पेपर-IV से संबंधित 90 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों के उत्तर समाहित हैं।
इस पुस्तक के साथ विद्यार्थियों को निःशुल्क ऑनलाइन 50 केस स्टडी हल सहित, विगत 8 वर्षों के हल प्रश्न-पत्र तथा मॉडल अभ्यास प्रश्न व उत्तर उपलब्ध कराई गई है।
निःशुल्क सामग्री के लिए नया कूपन कोड कैसे प्राप्त करें?
पुस्तक खरीदने के बाद प्रथम पृष्ठ पर दिए गए QR कोड को स्क्रैच/स्कैन करें और नया कूपन कोड प्राप्त करें.
इस पुस्तक से संबंधित सभी निःशुल्क अध्ययन सामग्री प्राप्त करने के लिए वेबसाईट पर उपलब्द्घ किए गए स्थान पर कूपन कोड का प्रयोग करें.
Specifications |
|
---|---|
Availability | Out-Of-Stock |
Language | Hindi |
Product Type | Print Edition |
Edition | 2021 |
Shipment | Free |
No. of Pages | 644 |