15 वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा हल प्रश्न पत्र राजनीति विज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध (प्रश्नोत्तर रूप में) 2021
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित विगत 15 वर्षों (2006-2020) के प्रश्नों का अध्यायवार हल
राजनीति विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध-एक वैकल्पिक विषय के रूप मेंः सिविल सेवा परीक्षा के दृष्टिकोण से राजनीति विज्ञान व्यापक एवं बहुआयामी प्रासंगिकता रऽता है क्योंकि इसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न पहलू जो विभिन्न प्रश्न पत्र के पहलुओं से संबंधित हैं जिसका लाभ प्रतियोगी छात्रें को प्रारम्भिक परीक्षा से साक्षात्कार परीक्षण तक मिलता है। यदि सम्यक् रणनीति बनाकर कुशल मार्गदर्शन में तैयार की जाये तो वर्तमान पाठ्यक्रम में अधिक से अधिक अंक लाकर कम से कम समय में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। सामान्य अध्ययन के द्वितीय प्रश्न पत्र (शासन व्यवस्था, शासन प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अंतरराष्ट्रीय संबंध) की तैयारी हो जाती है। यह निबंध में पूर्णतया सहायक होती है। लेखन शैली में काफी सुधार हो जाता है क्योंकि किसी भी मुद्दों को आप वैश्विक, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, व्यत्तिफ़गत, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक तथा संवैधानिक रूप से सोचने समझने लगते हैं।
प्रश्नों को हल करने की प्रकृतिः पुस्तक में प्रश्नों को हल करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि उत्तर सारगर्भित हो, पूछे गए प्रश्नों के अनुरूप हो और प्रश्नों के इतर भी कोई अन्य विशिष्ट जानकारी हो तो उसे भी उत्तर में समाहित किया गया है। प्रश्नों के उत्तर मॉडल हल के रूप में दिया गया है, ताकि छात्र इसका उपयोग न सिर्फ हल प्रश्न पत्र के रूप में, बल्कि अध्ययन सामग्री के रूप में भी कर सकें। इस पुस्तक में प्रश्नों को हल करते समय विषय के विशेषज्ञों की भी सलाह ली गई है।
पुस्तक का उपयोग कैसे करें? : इस पुस्तक का उपयोग छात्र अपने उत्तर लेखन शैली में सुधार लाने के लिये कर सकते हैं। पुस्तक में प्रश्नों के उत्तर उसके सम्बंधित वर्ष के अनुसार ही दिया गया है, लेकिन अभ्यर्थी अपने उत्तर शैली को आधुनिक परिपेक्ष में बिंदुवार, निश्चित शब्द सीमा का पालन, उप-शीर्षक , डाइग्राम एवं मानचित्रें आदि का प्रयोग कर अपने लेऽन शैली का अभ्यास कर सकते हैं।
यह पुस्तक छात्रें को संघ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा के अलावा राज्य लोक सेवा आयोगों (उत्तर प्रदेश , बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश एवं झारखंड) के बदले हुए पाठड्ढक्रम में आयोजित होने वाले सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के राजनीति विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध के प्रश्न पत्र में उपयोगी साबित होगा।
निःशुल्क सामग्री के लिए नया कूपन कोड कैसे प्राप्त करें?
पुस्तक खरीदने के बाद प्रथम पृष्ठ पर दिए गए QR कोड को स्क्रैच/स्कैन करें और नया कूपन कोड प्राप्त करें.
इस पुस्तक से संबंधित सभी निःशुल्क अध्ययन सामग्री प्राप्त करने के लिए वेबसाईट पर उपलब्द्घ किए गए स्थान पर कूपन कोड का प्रयोग करें.
Specifications |
|
---|---|
Availability | Out-Of-Stock |
Language | Hindi |
Product Type | Print Edition |
Edition | 2021 |
Shipment | Free |
No. of Pages | 387 |