बजट

1 फरवरी, 2025 को केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने संसद में लगातार 8वां केंद्रीय बजट, 2025-26 पेश किया। तेलुगु कवि और नाटककार श्री गुराजादा अप्पा राव के प्रसिद्ध कथन ‘कोई देश केवल उसकी मिट्टी से नहीं है, बल्कि देश उसके लोगों से है’ कथन को उद्धृत करते हुए वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत इस केंद्रीय बजट में ‘सबका विकास’ लक्ष्य के साथ समस्त क्षेत्रों के संतुलित विकास का लक्ष्य रखते हुए कर नीतियों, बुनियादी ढांचों, स्वास्थ्य सेवाओं एवं कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार पेश किये गए।