बजट

अंतरिम बजट 2024-25

संविधान के अनुच्छेद 112 के अनुसार, बजट को सरकार का वार्षिक वित्तीय विवरण कहा जाता है। यह एक वित्तीय वर्ष में सरकार की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का विवरण है। संविधान में ‘बजट’ शब्द का उल्लेख नहीं है। वित्त मंत्रालय का आर्थिक मामलों का विभाग बजट तैयार करने के लिए जिम्मेदार नोडल निकाय है। केंद्रीय बजट को राजस्व बजट (सरकार की कर और गैर-कर राजस्व प्राप्तियों और व्यय सहित) और पूंजीगत बजट (सरकार की पूंजीगत प्राप्तियों और भुगतानों सहित) में वर्गीकृत किया गया है।

वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र और सबका प्रयास’ के संपूर्ण राष्ट्र के दृष्टिकोण के साथ संसद में 1 फरवरी, 2024 को अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया।

  • बजट अनुमान 2024-25 : उधारी के अतिरिक्त कुल प्राप्तियां और कुल व्यय क्रमशः 30.80 लाख करोड़ रुपए और 47.66 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। कर प्राप्तियां 26.02 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।
  • वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है।