Current Affairs Questions

​हॉर्नबिल फेस्टिवल

हॉर्नबिल फेस्टिवल, जिसे ‘त्योहारों का त्योहार’ कहा जाता है, किस राज्य 10-दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव है?

A
नागालैंड
B
मणिपुर
C
अरूणाचल प्रदेश
D
उडीसा

‘हर घर दस्तक’

हाल ही में केंद्र सरकार ने घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान ‘हर घर दस्तक’ को कब तक बढ़ा दिया है ?

A
31 दिसम्बर
B
15 दिसम्बर
C
30 दिसम्बर
D
29 दिसम्बर

‘पुनीत सागर अभियान’

हाल ही में समुद्र तटों को कचरे से मुक्त करने के लिए एक महीने तक चलने वाला राष्ट्रव्यापी ‘पुनीत सागर अभियान’ किसने शुरू किया है ?

A
भारतीय नौसेना
B
भारतीय तटरक्षक
C
राष्ट्रीय कैडेट कोर
D
राष्ट्रीय सेवा योजना

बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव ट्रेन

हाल ही में चीन ने किस देश के साथ अपनी पहली सीमा पार BRI (बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव) ट्रेन शुरू की ?

A
उत्तर कोरिया
B
वियतनाम
C
लाओस
D
मंगोलिया

​अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस कब मनाया जाता है?

A
2 दिसंबर
B
4 दिसंबर
C
15 अगस्त
D
7 नवंबर

पैनेक्स-21

PANEX-21 एक मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास है। यह किन देशों के बीच आयोजित किया जाता है?

A
bimstec
B
सार्क देश
C
आसियान
D
यूरोपीय संघ

विंटर ओलंपिक्स

चीन में अगले वर्ष 04 फरवरी से 20 फरवरी तक किस शहर में विंटर ओलंपिक्स आयोजित किये जायेंगे?

A
वूहान
B
शेनजेन
C
बीजिंग
D
शंघाई

​पीएम-मित्र योजना

पीएम-मित्र योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘पीएम मित्र’ पार्क को सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मोड में एक विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) के ज़रिये विकसित किया जाएगा, जिसका स्वामित्व केंद्र और राज्य सरकार के पास होगा।
  2. प्रत्येक ‘मित्र’ पार्क में एक इन्क्यूबेशन सेंटर, कॉमन प्रोसेसिंग हाउस और एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट तथा अन्य टेक्सटाइल संबंधी सुविधाएँ जैसे- डिज़ाइन सेंटर एवं टेस्टिंग सेंटर होंगे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
दोनों सही हैं
C
केवल 2
D
दोनों गलत हैं

​नए राज्यों के गठन करने से संबंधित संवैधानिक प्रावधान

नए राज्यों के गठन करने से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अनुच्छेद 2 के तहत संसद कानून बनाकर नए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की स्थापना ऐसे नियमों और शर्तों पर कर सकती है, जो वह ठीक समझे।
  2. अनुच्छेद 3 के तहत संसद को नए राज्यों के गठन और मौजूदा राज्यों के परिवर्तन से संबंधित कानून बनाने का अधिकार दिया गया है।
  3. संसद कानून पारित करके एक नया केंद्रशासित प्रदेश नहीं बना सकती है, यह कार्य केवल संवैधानिक संशोधन के माध्यम से ही किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

​वेतन दर सूचकांक

वेतन दर सूचकांक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वेतन दर सूचकांक पर नई श्रृंखला मौजूदा वार्षिक श्रृंखला के स्थान पर अर्द्धवार्षिक आधार पर (हर वर्ष जनवरी और जुलाई में) संकलित की गई है।
  2. नई श्रृंखला में शामिल किये गए 47 उद्योगों में कपड़ा वस्त्र, जूते और पेट्रोलियम सहित विनिर्माण क्षेत्र के 20 नए उद्योगों को जोड़ा गया है।
  3. नए WRI बास्केट में (2016=100) पुरानी WRI श्रृंखला (1963-65=100) की तुलना में व्यवसायों और उद्योगों के मामले में दायरे और कवरेज को बढ़ाया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी
Showing 1,461-1,470 of 4,679 items.