Current Affairs Questions

राज्यराज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक

नीति आयोग द्वारा अप्रैल 2022 में राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक-राउंड I का शुभारंभ किया गया। इस सूचकांक में बड़े राज्यों की श्रेणी में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है?

A
तमिलनाडु
B
मध्य प्रदेश
C
महाराष्ट्र
D
गुजरात

ट्री सिटीज ऑफ द वर्ल्ड 2021

अप्रैल 2022 में संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (UN-FAO) और गैर-सरकारी और गैर-लाभकारी संगठन 'आर्बर डे फाउंडेशन' द्वारा किन दो भारतीय शहरों को 'ट्री सिटीज ऑफ द वर्ल्ड 2021' (Tree Cities of the World 2021) के रूप में मान्यता दी गई है?

A
मुंबई और हैदराबाद
B
सूरत और बेंगलुरू
C
चेन्नई और कोच्चि
D
कोलकाता और भोपाल

भारत दलहन और अनाज संघ

भारत दलहन और अनाज संघ (India Pulses and Grains Association: IPGA) ने हाल में बिमल कोठारी को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। भारत दलहन और अनाज संघ कहाँ स्थित है?

A
मुंबई
B
नागपुर
C
जबलपुर
D
भुवनेश्वर

विश्व चगास रोग दिवस

विश्व चगास रोग दिवस’ 14 अप्रैल को मनाया जाता है। चगास रोग या 'अमेरिकी ट्रिपैनोसोमियासिस' (American trypanosomiasis) ट्रायटोमाइन कीट के मल/मूत्र में पाए जाने वाले परजीवी ट्रायपैनोसोमा क्रूजी’ (Trypansosoma cruzi) के संक्रमण के कारण होता है। यह रोग किस मानव अंग को प्रभावित करता है?

A
यकृत
B
किडनी
C
हृदय
D
कान

2022 का मैलकम आदिसेशिया पुरस्कार

2022 के मैलकम आदिसेशिया पुरस्कार (Malcom Adiseshiah Award 2022) से किसे सम्मानित किया गया है?

A
अभिजीत बनर्जी
B
प्रभात पटनायक
C
अरविंदविरमानी
D
सुरजीत भल्ला

'नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माई इनिंग्स इन द बीसीसीआई' किताब

'नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माई इनिंग्स इन द बीसीसीआई' (NOT JUST A NIGHTWATCHMAN: My Innings in the BCCI) नामक किताब किसके द्वारा लिखी गई है?

A
अनिल कुंबले
B
गैरी कर्स्टन
C
विनोद राय
D
सुनील गावस्कर

दक्षिण-मध्य रेलवे 'एक स्टेशन एक उत्पाद' पहल

दक्षिण-मध्य रेलवे ने अप्रैल 2022 में अपने सभी छ: मंडलों के छ: प्रमुख स्टेशनों पर 'एक स्टेशन एक उत्पाद' (One station One Product) पहल शुरू की है। दक्षिण मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

A
सिकंदराबाद
B
विजयवाड़ा
C
गुंटूर
D
नांदेड

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत का मुख्य समन्वयक

हाल में किसे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत का मुख्य समन्वयक (India's G20 chief coordinator) नियुक्त किया गया है?

A
पीयूष गोयल
B
हर्षवर्धन श्रृंगला
C
सुरेश प्रभु
D
अरविंद पनगढ़िया

Bengal Initiative For Multi-Sectoral Technical And Economic Cooperation

Consider the following statements:

  1. Recently, the 5th Summit of the Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation (BIMSTEC) was held.
  2. No agreements were signed during the Summit.
  3. The 5th BIMSTEC Summit’s theme is “Towards a Resilient Region, Prosperous Economies, Healthy People”.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

Colombo Security Conclave (CSC)

Consider the following statements:

  1. The Colombo Security Conclave (CSC) was formed in 2015 as a trilateral maritime security grouping of India, Sri Lanka and the Maldives.
  2. Recently, the fifth meeting of National Security Advisers of the Colombo Security Conclave was held in the Maldives.
  3. Maritime Safety and Security is one of the five pillars of cooperation agreed to by the Member States.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above
Showing 371-380 of 4,679 items.