Current Affairs Questions

संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान

संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान (UN Peacekeeping), ‘डिपार्टमेंट ऑफ़ पीस ऑपरेशन’ तथा ‘डिपार्टमेंट ऑफ़ ऑपरेशनल सपोर्ट’ का एक संयुक्त प्रयास है।
  2. प्रत्येक ‘शांति सुरक्षा अभियान’ को ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद’ द्वारा मंजूरी प्रदान की जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड’-आईएम (NSCN-IM)

नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड’-आईएम (NSCN-IM) के साथ.2015 का समझौते के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. केंद्र सरकार द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 371 (ए) के प्रावधानों के तहत नागालैंड को अधिक शक्तियों का हस्तांतरण किया जा सकता है।
  2. इस समझौता फ्रेमवर्क में, मणिपुर में रहने वाली नागा जनजातियों को अधिक स्वायत्तता नहीं दिए जाने का प्रावधान शामिल किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

गिलगित-बाल्टिस्तान

गिलगित-बाल्टिस्तान की अवस्थिति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. गिलगित-बाल्टिस्तान, उत्तर में चीन, पश्चिम में कजाकिस्तान, और दक्षिण पूर्व में कश्मीर के साथ सीमा बनाता है।
  2. यह क्षेत्र, तत्कालीन जम्मू और कश्मीर की रियासत का हिस्सा था, किंतु कश्मीर पर कबायली लड़ाकों और पाकिस्तानी सेना द्वारा आक्रमण के बाद, 4 नवंबर, 1947 से इस क्षेत्र पर पाकिस्तान का नियंत्रण है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​तेलंगाना दलित बंधु योजना

तेलंगाना दलित बंधु योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘दलित बंधु’ योजना के अंतर्गत, प्रति परिवार 30 लाख रुपये के प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से दलितों में उद्यमिता क्षमता विकसित की जाएगी।
  2. दलित उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए, सरकार द्वारा, लाइसेंस जारी किए जाने वाले क्षेत्रों में दलितों के लिए आरक्षण की व्यवस्था शुरू करने का फैसला किया गया है। इन क्षेत्रों में शराब की दुकानें, मेडिकल शॉप, खाद की दुकान, चावल मिल आदि शामिल हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

'एक्टिनिमनेस कोयस'

हाल में वैज्ञानिकों ने लक्षद्वीप में 'एक्टिनिमनेस कोयस' (Actinimenes koyas) नाम की एक नई प्रजाति की खोज की है। एक्टिनिमनेस कोयस' (Actinimenes koyas) किसकी एक प्रजाति है?

A
शैवाल
B
झींगा
C
सांप
D
समुद्री कछुआ

‘मिशन कर्मयोगी’ का समर्थन हेतु परियोजना को मंजूरी

अप्रैल 2022 में किस अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान ने भारत सरकार के ‘मिशन कर्मयोगी’ का समर्थन करने के लिए 47 मिलियन डॉलर की एक परियोजना को मंजूरी दी है?

A
एशियाई विकास बैंक
B
न्यू डेवलपमेंट बैंक
C
विश्व बैंक
D
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

'पल्ली गांव' कार्बन न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत

हाल में 'पल्ली गांव' कार्बन न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत बन गई है। पल्ली गांव जम्मू कश्मीर के किस जिले में स्थित है?

A
सांबा
B
अनंतनाग
C
राजौरी
D
कठुआ

वैक्यूम आधारित सीवर सिस्टम वाला देश का पहला शहर

उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर वैक्यूम आधारित सीवर सिस्टम वाला देश का पहला शहर बन गया है?

A
गाजियाबाद
B
लखनऊ
C
आगरा
D
वाराणसी

स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम 'गगन' उपयोग करके विमान उतारने वाली पहली एशियाई एयरलाइन

स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम 'गगन' ( GAGAN: GPS-aided geo-augmented navigation) का उपयोग करके अपने विमान को उतारने वाली एशिया की पहली एयरलाइन बन गई है।

A
जेट एयरवेज
B
इंडिगो
C
एयर इंडिया
D
स्पाइसजेट

विजय सांपला राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को 27 अप्रैल, 2022 को दूसरी बार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से संबंधित है?

A
अनुच्छेद- 338
B
अनुच्छेद- 338 ए
C
अनुच्छेद- 339
D
अनुच्छेद- 340
Showing 341-350 of 4,679 items.