Current Affairs Questions

​पाइका विद्रोह

पाइका विद्रोह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. पाइक विद्रोह 1847 ई. में उड़ीसा में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शोषणकारी नीतियों के विरुद्ध उड़ीसा में पाइक जाति के लोगों द्वारा किया गया एक सशस्त्र, व्यापक आधार वाला और संगठित विद्रोह था।
  2. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा अपनी सेना के बल पर प्रभुत्व में विस्तार करने के दौरान, ‘पाइका विद्रोह’ भारत में हुए किसान विद्रोहों में से एक है।
  3. इस विद्रोह का नेतृत्व खोरदा के राजा मुकुंद देव द्वितीय के महासेनापति ‘बख्शी जगबंधु विद्याधर महापात्र भरमारबार राय’ ने किया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

​विश्व विकलांगता दिवस

विश्व विकलांगता दिवस कब मनाया जाता है?

A
15 जनवरी
B
22 मार्च
C
31 अगस्त
D
03 दिसंबर

सिप्रियन फोयस पुरस्कार

सिप्रियन फोयस पुरस्कार किस व्यक्ति को प्रदान किया गया है?

A
राहुल श्रीवास्तव
B
निखिल श्रीवास्तव
C
अरविंद सक्सैना
D
राहुल चोपड़ा

बायोमेट्रिक्स-आधारित डिजिटल प्रोसेसिंग सिस्टम

हवाई अड्डों में भारत के पहले बायोमेट्रिक्स-आधारित डिजिटल प्रोसेसिंग सिस्टम का नाम क्या है?

A
ईवीयात्रा
B
बीपी यात्रा
C
डीजीयात्रा
D
इनमें से कोई नहीं

​श्रेष्ठ योजना

श्रेष्ठ (SRESHTA) योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

A
ओबीसी वर्ग के छात्रों को गुणवत्ता युक्त आवासीय शिक्षा उपलब्ध करवाना
B
अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण आवसीय शिक्षा उपलब्ध करवाना
C
अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा उपलब्ध करवाना
D
तीनों कथन सही हैं

​अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की नयी डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर किसे बनाया गया है?

A
अमर्त्य सेन
B
रघुराम राजन
C
गीता गोपीनाथ
D
उर्जित पटेल

एजाज पटेल विश्व के तीसरे खिलाड़ी बने

न्यूजीलैंड के कौन सा बॉलर एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं?

A
रचीन रविंद्र
B
एजाज पटेल
C
टीम साउथी
D
शेन बॉन्ड

​परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी

परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (ARC) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह एक विशेष वित्तीय संस्थान है जो बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ‘नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स’( NPAs) खरीदता है ताकि वे अपनी बैलेंसशीट को स्वच्छ रख सकें।
  2. ARC द्वारा अपनी फंडिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये, बांड, डिबेंचर और सिक्यूरिटी रिसीप्ट जारी नहीं की जा सकती।
  3. यह बैंकों को सामान्य बैंकिंग गतिविधियों में ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। बैंकों द्वारा बकाएदारों पर अपना समय और प्रयास बर्बाद करने के बजाय वे ARC को अपना NPAs पारस्परिक रूप से सहमत मूल्य पर बेच सकते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

​बाँध सुरक्षा विधेयक, 2019

बाँध सुरक्षा विधेयक, 2019 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. विधेयक राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा समिति की स्थापना का प्रावधान करता है। समिति की अध्यक्षता जलशक्ति मंत्री द्वारा की जाएगी।
  2. विधेयक में निर्दिष्ट बाँध मालिकों से यह अपेक्षा की गई है कि वे प्रत्येक बाँध के लिये एक सुरक्षा इकाई स्थापित करे।
  3. विधेयक एक राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा प्राधिकरण (NDSA) की स्थापना का प्रावधान करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

भारत और मालदीव के बीच एकुवेरिन सैन्य अभ्यास

भारत और किस देश के बीच हाल ही में एकुवेरिन युद्ध अभ्यास आयोजित किया जा रहा है?

A
रूस
B
यूएसए
C
बांग्लादेश
D
मालदीव
Showing 1,471-1,480 of 4,679 items.