Current Affairs Questions

विमुक्त, खानाबदोश और अर्द्ध-घुमंतू जनजाति

विमुक्त, खानाबदोश और अर्द्ध-घुमंतू जनजाति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ये ऐसे समुदाय हैं जो सबसे सुभेद्य और वंचित हैं।विमुक्त ऐसे समुदाय हैं जिन्हें ब्रिटिश शासन के दौरान वर्ष 1871 के आपराधिक जनजाति अधिनियम से शुरू होने वाली कानूनों की एक शृंखला के तहत 'जन्मजात अपराधी' के रूप में 'अधिसूचित' किया गया था।
  2. ऐतिहासिक रूप से घुमंतू जनजातियों और गैर-अधिसूचित जनजातियों की कभी भी निजी भूमि या घर के स्वामित्व तक पहुँच नहीं थी।
  3. खानाबदोश और अर्द्ध-घुमंतू समुदायों को उन लोगों के रूप में परिभाषित किया जाता है, जो हर समय एक ही स्थान पर रहने के बजाय एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1और 3
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

भारतीय संदर्भ में मृत्युदंड की स्थिति

भारतीय संदर्भ में मृत्युदंड की स्थिति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. 1955 के आपराधिक प्रक्रिया (संशोधन) अधिनियम (Cr PC) से पहले भारत में मृत्युदंड नियम और आजीवन कारावास एक अपवाद था।
  2. सीआरपीसी, 1973 की धारा 354 (3) के अनुसार, न्यायालयों को अधिकतम दंड देने हेतु लिखित में कारण बताना आवश्यक नहीं है।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

एंटीबॉडी

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. एंटीबॉडी, जिसे इम्युनोग्लोबुलिन भी कहा जाता है एक सुरक्षात्मक प्रोटीन है जो एक बाह्य पदार्थ की उपस्थिति की प्रतिक्रिया में प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) जिसे एंटीजन कहा जाता है, द्वारा निर्मित होता है।
  2. एंटीबॉडी हमलावर तत्वों के एंटीजन को शरीर से निकालने के लिये एंटीजन की पहचान कर उन पर हमला करते हैं।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​सतलज नदी

सतलज नदी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. सतलज नदी का प्राचीन नाम जराद्रोस (प्राचीन यूनानी) शुतुद्री या शतद्रु (संस्कृत) है।
  2. यह सिंधु नदी की पाँच सहायक नदियों में दूसरी सबसे लंबी है, जो पंजाब (जिसका अर्थ है "पाँच नदियाँ") को अपना नाम देती है।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

Minsk Agreement

Consider the following statements:

  1. Amidst the ongoing conflict between the Russia and Ukraine, France suggested that the only way for peace talks to prevail between Russia and Ukraine was through the Minsk agreement.
  2. Seeking an end to the war, the first Minsk Agreement was signed in Belarus in September 2018.
  3. Its provisions included prisoner exchanges, deliveries of humanitarian aid and the withdrawal of heavy weapons.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunication (SWIFT)

Consider the following statements:

  1. Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication (SWIFT), founded in 1973, is a global member-owned cooperative that is headquartered in Brussels, Belgium.
  2. It enables financial entities to send and receive information about financial transactions in a secure, standardized and reliable environment.
  3. In order to use its messaging services, customers do not need to connect to the SWIFT environment.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

World Food Programme (WFP)

Consider the following statements:

  1. The World Food Programme was founded in 1990 by the Food and Agriculture Organisation (FAO) and United Nations General Assembly (UNGA) with its headquarters in Rome, Italy.
  2. On 26th February, 2022, the first shipment of 2,500 metric tonnes of wheat sent by India for Afghan people through the land border route as part of a humanitarian aid reached Jalalabad town of Afghanistan.
  3. This was done as per India’s recent agreement with the United Nations’ World Food Programme (WFP).

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

​वस्तु एवं सेवा कर

वस्तु एवं सेवा कर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. GST को 106वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2017 के माध्यम से पेश किया गया था।
  2. यह अनिवार्य रूप से एक उपभोग कर (Consumption Tax) है और अंतिम उपभोग बिंदु पर लगाया जाता है।
  3. जीएसटी में उत्पाद शुल्क, मूल्य वर्द्धित कर (वैट), सेवा कर, विलासिता कर आदि जैसे अप्रत्यक्ष करों को समाहित कर दिया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

​नियर फील्ड कम्युनिकेशन

नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) तकनीक के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. NFC एक छोटी दूरी की वायरलेस कनेक्टिविटी तकनीक है जो एनएफसी-सक्षम उपकरणों (NFC-enabled devices) को एक-दूसरे के साथ संवाद करने तथा स्पर्श के माध्यम से जल्दी और आसानी से जानकारी स्थानांतरित करने की अनुमति देती है- चाहे बिलों का भुगतान करना हो, बिज़नेस कार्ड का आदान-प्रदान करना हो, कूपन डाउनलोड करना हो या कोई दस्तावेज़ साझा करना हो।
  2. NFC दो उपकरणों के बीच संचार को सक्षम करने के लिये विद्युत चुंबकीय रेडियो क्षेत्रों के माध्यम से डेटा प्रसारित करता है। इसके लिये दोनों उपकरणों में एनएफसी चिप्स होना आवश्यक है क्योंकि लेन-देन एक निकटतम दूरी पर होता है।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​IPCC आकलन रिपोर्ट

IPCC आकलन रिपोर्ट के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. आकलन रिपोर्ट, जो कि पहली बार वर्ष 1990 में सामने आई थी, पृथ्वी की जलवायु की स्थिति का सबसे व्यापक मूल्यांकन है।
  2. प्रत्येक 12 वर्षों में IPCC मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करता है।
  3. ये रिपोर्ट्स जलवायु परिवर्तन के प्रति वैश्विक प्रतिक्रिया का आधार हैं। बदलती जलवायु को लेकर एक सामान्य समझ विकसित करने हेतु सैकड़ों विशेषज्ञ प्रासंगिक, प्रकाशित वैज्ञानिक जानकारी के हर उपलब्ध स्रोत का अध्ययन करते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1और 3
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Showing 481-490 of 4,679 items.