Current Affairs Questions

मॉब वायलेंस एंड मॉब लिंचिंग बिल

हाल ही में किस राज्य के विधानसभा ने मॉब वायलेंस एंड मॉब लिंचिंग बिल (Mob Violence and Mob Lynching Bill), 2021 को पारित किया है?

A
पंजाब
B
महाराष्ट्र
C
झारखंड
D
केरल

ऑपरेशन विजय

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता को चिह्नित करने के लिए गोवा मुक्ति दिवस किस दिन मनाया गया?

A
19 दिसम्बर
B
20 दिसम्बर
C
21 दिसम्बर
D
22 दिसम्बर

HADR (मानवीय सहायता और आपदा राहत) अभ्यास – PANEX-21

HADR (मानवीय सहायता और आपदा राहत) अभ्यास – PANEX-21 का आयोजन 20-22 दिसंबर तक भारत के किस शहर में किया गया?

A
इंदौर
B
सूरत
C
पुणे
D
नाशिक

​जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. जेडब्लूएसटी, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA), यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency) और केनेडियन अंतरिक्ष एजेंसी (Canadian Space Agency) का एक संयुक्त उपक्रम है।
  2. ‘जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप’, अंतरिक्ष में परिक्रमा करती हुए एक अवरक्त वेधशाला (Infrared Observatory) है, जो लंबी तरंग दैर्ध्य कवरेज और बहुत बेहतर संवेदनशीलता के साथ ‘हबल स्पेस टेलिस्कोप’ (Hubble Space Telescope) के कार्यों में सहायक होगी तथा इसकी खोजों का विस्तार करेगी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा)

World Anti-Doping Agency (WADA) के अनुसार 2019 में रूस और इटली के बाद निम्न में से कौन सा देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डोपिंग उल्लंघनकर्ता था?

A
अमेरिका
B
दक्षिण कोरिया
C
चीन
D
भारत

जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम

जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (Representation of People’s Act), 1951 की धारा 10 अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दुरुपयोग के दोषी व्यक्ति को चुनाव लड़ने से रोकती है।
  2. RPA की धारा 123(3A) और 125 चुनावों के संदर्भ में जाति, धर्म, समुदाय, जाति या भाषा के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देने पर रोक लगाती हैं और इसे भ्रष्ट चुनावी कृत्य के अंतर्गत शामिल करती हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
इनमें से कोई नहीं

​सत्रावसान

सत्रावसान (Prorogation) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. सत्रावसान शब्द का अर्थ संविधान के अनुच्छेद 85(2)(ए) के तहत राष्ट्रपति द्वारा दिये गए आदेश द्वारा सदन के एक सत्र की समाप्ति से है।
  2. सत्रावसान सदन की बैठक और सत्र दोनों को समाप्त करना है और आमतौर पर यह पीठासीन अधिकारी द्वारा सदन को अनिश्चित काल के लिये स्थगित करने के कुछ दिनों के भीतर किया जाता है।
  3. राष्ट्रपति सत्र के सत्रावसान के लिये एक अधिसूचना जारी करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
1,2 और 3
D
इनमें से कोई नहीं

तब्‍लीगी जमात

तब्लीगी जमात के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वस्तुतः ‘तब्लीगी जमात’ (Tablighi Jamaat) अर्थ, धर्म का प्रसार करने वाला समाज होता है। यह एक रूढ़िवादी मुस्लिम संगठन है।
  2. यह एक शिया इस्लाम धर्म-प्रचारक आंदोलन है। इसका उद्देश्य आम मुसलमानों तक पहुंचना और विशेष रूप से अनुष्ठान, पोशाक और व्यक्तिगत व्यवहार के मामलों में उनके विश्वास को पुनर्जीवित करना है।
  3. बांग्लादेश, पाकिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर सहित विभिन्न देशों में इसका महत्वपूर्ण आधार है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 3
C
1, 2 और 3
D
इनमें से कोई नहीं

तमिल थाई वजथु

हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य गीत के रूप में ‘तमिल थाई वजथु’ की घोषणा की है?

A
कर्नाटक
B
केरल
C
तेलंगाना
D
तमिलनाडु

​डीआरडीओ

डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर तट से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट का सफल परीक्षण किया है। उसका नाम क्या है?

A
धनुष
B
अस्त्र
C
त्रिशूल
D
अभ्यास
Showing 1,251-1,260 of 4,679 items.