Current Affairs Questions

“स्ट्रीट प्रोजेक्ट”

कौन सा राज्य अंदरूनी और भीतरी इलाकों में पर्यटन को गहराई तक ले जाने के लिए सात जिलों में चुनिंदा स्थानों पर “स्ट्रीट प्रोजेक्ट” शुरू करने जा रहा रहा है?

A
उत्तर प्रदेश
B
पश्चिम बंगाल
C
झारखंड
D
केरल

दी स्टेट ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर 2021

किस संस्थान ने दी स्टेट ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (SOFA) 2021’ रिपोर्ट जारी की?

A
WHO
B
UNDP
C
Food and Agriculture Organisation
D
अंतरराष्ट्रीय कृषि संघ

‘महापरिनिर्वाण दिवस’

किस नेता की पुण्यतिथि ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाई जाती है?

A
जगजीवन राम
B
पंडित जवाहरलाल नेहरू
C
भीमराव अंबेडकर
D
ज्योतिबा राव फुले

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. CBDC फिएट करेंसी का एक डिजिटल रूप है जिसमें लेन-देन के लिये ब्लॉकचेन द्वारा समर्थित वॉलेट का उपयोग किया जा सकता है तथा इसे केंद्रीय बैंक द्वारा नियंत्रित किया जाता है। यह केंद्रीय बैंक द्वारा जारी डिजिटल रूप में एक कानूनी निविदा है।
  2. फिएट मनी सरकार द्वारा जारी मुद्रा है जो सोने जैसी कमोडिटी द्वारा समर्थित है। फिएट मनी केंद्रीय बैंकों को अर्थव्यवस्था पर अधिक नियंत्रण प्रदान करती है क्योंकि वे नियंत्रित कर सकते हैं कि कितना पैसा मुद्रित किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
1 और 2
B
केवल 1
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

गणतंत्र देश

कौन सा देश क्वीन एलिजाबेथ II के शासन के समाप्त होने के बाद पूरी तरह से गणतंत्र देश बन गया है, इस तरह यह देश ब्रिटेन से अलग होकर 55वां गणतंत्र देश बन गया है?

A
बरमूडा
B
केन्या
C
बारबाडोस
D
वेनेजुएला

वर्ड ऑफ़ द ईयर 2021

मरियम वेबस्टर डिक्शनरी ने किस शब्द को वर्ड ऑफ़ द ईयर 2021 चुना है?

A
कोरोना
B
वैक्सीन
C
नोवल
D
वायरस

​वायु गुणवत्ता सूचकांक

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कौन-कौन सी गैसों को शामिल किया गया है ?

  1. भू-स्तरीय ओज़ोन
  2. PM10
  3. PM2.5
  4. कार्बन मोनोऑक्साइड
  5. कार्बन डाइऑक्साइड
  6. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
1,2,3,4,5
B
1,2,3,5,6
C
1, 2,3,4,6
D
उपर्युक्त सभी

​सफर

सफर (SAFAR) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. सफर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा महानगरों के किसी स्थान-विशिष्ट के समग्र प्रदूषण स्तर और वायु गुणवत्ता को मापने के लिये शुरू की गई एक राष्ट्रीय पहल है।
  2. यह दिल्ली में परिचालित भारत की पहली वायु गुणवत्ता पूर्व-चेतावनी प्रणाली का एक अभिन्न अंग है।
  3. यह मौसम के सभी मापदंडों जैसे- तापमान, वर्षा, आर्द्रता, हवा की गति एवं दिशा, पराबैंगनी किरणों और सौर विकिरण आदि की निगरानी करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

जलवायु परिवर्तन

किस देश ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ भारत की लड़ाई में सहायता के लिए 1.2 बिलियन यूरो से अधिक की घोषणा की है?

A
जापान
B
जर्मनी
C
अमेरिका
D
रूस

साइबर तालुका

किस राज्य सरकार ने देश की पहली साइबर तालुका बनाने के प्रस्ताव को पारित किया है?

A
बिहार
B
मध्य प्रदेश
C
तमिलनाडु
D
असम
Showing 1,511-1,520 of 4,679 items.