Current Affairs Questions

Climate Change Performance Index (CCPI)

Consider the following statements:

  1. Recently, the Climate Change Performance Index (CCPI) 2022 report was launched on the sidelines of the 26th session of the Conference of the Parties (COP 26) to the United Nations Framework Convention on Climate Change (UNFCCC).
  2. Germanwatch, the NewClimate Institute and the Climate Action Network publish the Climate Change Performance Index (CCPI).
  3. The CCPI assesses countries’ performance in two categories.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

भारत के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा के अनुमानों के निष्कर्ष

नवंबर 2021 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 2017-18 के लिए भारत के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा (National Health Accounts: NHA) के अनुमानों के निष्कर्ष जारी किए। कुल स्वास्थ्य व्यय के हिस्से के रूप में, आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय (Out-of-Pocket Expenditure) 2017-18 में घटकर कितना प्रतिशत हो गया है?

A
47%
B
48.8%
C
50.8%
D
56.8%

आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण त्रैमासिक बुलेटिन (जनवरी-मार्च 2021)

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा हाल में आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) त्रैमासिक बुलेटिन (जनवरी-मार्च 2021) के निष्कर्ष जारी किए। इस त्रैमासिक बुलेटिन के अनुसार 'जनवरी-मार्च 2021' में शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए बेरोजगारी दर बढ़कर कितने प्रतिशत हो गई?

A
9.3%
B
10.3%
C
10.6%
D
11%

इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2021

हिन्दी सिनेमा जगत की किन दो हस्तियों को गोवा में 52वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2021' (Indian Film Personality of the Year Award for 2021) से सम्मानित किया गया है?

A
अमिताभ बच्चन और आशा भोसले
B
रजनीकांत और लता मंगेशकर
C
हेमंत पांडे और परेश रावल
D
प्रसून जोशी और हेमामालिनी

रामानुजन पुरस्कार

रामानुजन पुरस्कार के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. विकासशील देशों के युवा गणितज्ञों के लिये रामानुजन पुरस्कार वर्ष 2005 से प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।
  2. यह पुरस्कार, ‘इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिज़िक्स’ (ICTP) द्वारा भारत सरकार के ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग’ (DST) तथा अंतरराष्ट्रीय गणितीय संघ (IMU) के साथ संयुक्त रूप से प्रदान किया जाता है।
  3. यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 31 दिसंबर को विकासशील देश के उस शोधकर्त्ता को प्रदान किया जाता है, जिसकी आयु पुरस्कार प्रदान किये जाने वाले वर्ष तक 45 वर्ष से कम हो और जिसने एक विकासशील देश में उत्कृष्ट शोध किया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1और 2
B
केवल 1 और 3
C
केवल 3
D
उपर्युक्त सभी

संपन्न परियोजना

संपन्न परियोजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इसे वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था। यह दूरसंचार विभाग के पेंशनभोगियों के लिये एक सहज ऑनलाइन पेंशन प्रसंस्करण और भुगतान प्रणाली है।
  2. यह पेंशनभोगियों के बैंक खातों में पेंशन का सीधा क्रेडिट प्रदान करता है।
  3. यह संचार मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही एक महत्वाकांक्षी परियोजना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2 और 3
B
केवल 1 और 3
C
केवल 3
D
उपर्युक्त सभी

तारांकित और अतारांकित प्रश्न

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. तारांकित प्रश्न वह सवाल होते हैं, जिसका सदस्य, सभा में मंत्री से मौखिक उत्तर चाहते हैं और पहचान के लिए इन प्रश्नों पर तारांक बना रहता है। ऐसे प्रश्न के उत्तर के पश्चात् सदस्यों द्वारा उस पर अनुपूरक प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  2. अतारांकित प्रश्न वह सवाल होते हैं, जिसका सदस्य, सभा में मंत्री से मौखिक उत्तर चाहते हैं और पहचान के लिए इन प्रश्नों पर तारांक बना रहता है। ऐसे प्रश्न के उत्तर के पश्चात् सदस्यों द्वारा उस पर अनुपूरक प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  3. अल्प सूचना प्रश्न (Short Notice Questions): ऐसे प्रश्नों को तारांकित और अतारांकित प्रश्नों के लिए निर्धारित समय से कम समय पर प्रश्न काल के पश्चात् अथवा प्रश्न काल न हो तो कार्यसूची के प्रथम मुद्दे के रूप में सभा में मौखिक रूप से पूछा जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2 और 3
B
केवल 1 और 3
C
केवल 3
D
उपर्युक्त सभी

युवा गणितज्ञ रामानुजन पुरस्कार 2020

हाल ही में किस गणितज्ञ को रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?.

A
बीना गुप्ता
B
डॉ. कैरोलिना अरुजो
C
अमृता राय
D
प्रिया चौधरी

बिम्सटेक

बिम्सटेक के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह एक क्षेत्रीय संगठन है जिसमें सात देश शामिल हैं।
  2. अंतर-क्षेत्रीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ, बिम्सटेक ने दक्षेस यानी SAARC और ASEAN के सदस्य देशों के साथ एक साझा मंच का निर्माण भी किया है।
  3. इसका सचिवालय काठमांडू नेपाल में है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2 और 3
B
केवल 1 और 2
C
केवल 1
D
उपर्युक्त सभी

संयुक्त राष्ट्र महासभा

संयुक्त राष्ट्र महासभा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ संयुक्त राष्ट्र का मुख्य विचार-विमर्श, नीति निर्धारण और प्रतिनिधि अंग है।
  2. महासभा में संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य राष्ट्रों का प्रतिनिधित्व है, जो इसे सार्वभौमिक प्रतिनिधित्व वाला एकमात्र संयुक्त राष्ट्र निकाय बनाता है।
  3. महासभा के अध्यक्ष को प्रत्येक तीन वर्ष के बाद महासभा द्वारा 3 वर्ष के कार्यकाल के लिये चुना जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 3
D
उपर्युक्त सभी
Showing 1,411-1,420 of 4,679 items.